हल्द्वानी। सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।
प्रधानाचार्या रंजना शाही ने बताया कि स्कूल के छात्र हेमांग जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समृद्धि सारस्वत ने 96.6 प्रतिशत के साथ दूसरा और माही बिष्ट ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
इसके अलावा वर्तिका, हर्षवर्धन, श्रेया, आदित्य, अमिशी, वैष्णवी, आकांक्षा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। हिमालयन एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, डीपीएस के प्रो. वाईस चेयरमैन विवेक अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या रंजना शाही ने विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों के अथक परिश्रम और बच्चों की मेहनत के कारण साथ ही कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थी और शिक्षक व स्कूल प्रबंधन समिति बधाई के पात्र हैं। हम सभी अभिभावकों, शिक्षकों और मार्गदर्शकों का धन्यवाद करते हैं।