दर्दनाक हादसा, उत्तराखंड : पहाड़ से गिरी कार, 03 पर्यटकों की मौत

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
राजधानी देहरादून में हुए भयानक सड़क हादसे में पर्यटकों की एक अनियंत्रित कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा कालसी के कोठी इच्छाड़ी में हुई। जहां हिमाचल के पर्यटकों की एक कार संख्या HP 08A 3768 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में असंतुलित होकर जा गिरी। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौेके पर पहुंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

इस दौरान रस्सियों के सहारे जवान खाई में उतरे और कार सवार तीन लोगों को मृत अवस्था में मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया। मृतकों की पहचान दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हिमाचल प्रदेश तथा पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की शिनाख्ति के प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : हल्द्वानी : सीएम धामी ने किया रानीबाग स्थित टू-लेन पुल का शुभारंभ