NainitalUttarakhand
गौसेवा का 15वां दिन: गायों को नहला धुला कर रोटी और चारा खिलाया गया, हृदयेश कुमार और आशीष ने बढ़ाया टीम हेमंत साहू का हौसला
हल्द्वानी। लाकडाउन के दौरान लगातार 15वें दिन कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू व पंकज कश्यप के नेतृत्व में गौसेवा जारी रही जिसमें। आज गो सेवकों ने गायों को नहला धुला कर सैनेटाइज किया और उन्हें चारे के साथ रोटी भी खिलाई गईं। सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदयेश कुमार, आशीष पाल शेट्टी ने मौके पर पहुंचकर गौसेवा में हिस्सा लिया व गौसेवा में लगी टीम की जमकर सराहना की। इस मौके पर रवि कुमार वीरेन्द्र बिष्ट हैप्पी माहेश्वरी अभिषेक श्रीवास्तव रवि कश्यप नन्हे कश्यप सचिन राठौर सूरज मिस्त्री रवि कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित थे।