सितारगंज : पूर्व विधायक व जिला पंचायत सदस्य पर रंगदारी मांगने पर मुकदमा, मिट्टी खनन करने वाले ठेकेदार की तहरीर पर हुई कार्रवाई
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पूर्व विधायक नारायण पाल और जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य के खिलाफ पुलिस ने तीन लाख रुपये रंगदारी मांगे का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों ने मिट्टी खनन कराने वाले ठेकेदार से रुपये मांगे थे। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मैसर्स एमआर इंटरप्राइजेज के रियाज पुत्र अखलाक ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि बीती 18 दिसंबर को ग्राम निर्मल नगर स्थित बैगुल नदी का टेंडर खोला गया। इसमें उसे नदी को चैनलाइज करने का ठेका मिला। 20 जनवरी को मिट्टी निकलने के लिए वह नदी में रास्ता बना रहा था। इसी दौरान पूर्व विधायक नारायण पाल और जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य अपने अन्य साथियों को लेकर पहुंच गए।
उत्तम आचार्य ने तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी। विरोध करने पर आरोपी उसे कम बाद करने की धमकी देने लगे। इस कारण उसने काम बंद कर दिया है। काम बंद होने के कारण उसे आर्थिक नुकसान हो रहा है। इधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक नारायण पाल कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सीओ सुरजीत कुमार और कोतवाल से मुलाकात की। साथ ही कहा कि उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। वह इस मामले में उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे।