Breaking News : नदी में जा गिरी कार, नाबालिग की दर्दनांक मौत, 5 साल का मासूम सहित 4 घायल
चमोली। यहां थराली डुंगरी मोटर मार्ग पर प्राणमती पुल के नजदीक एक दु:खद हादसे में एक नाबालिग बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार संख्या यूके 11 ए 5895आज थराली से मैन गांव की ओर जाते वक्त अनियंत्रित होकर प्राणमती नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक 15 साल के बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करन सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम मैन गांव तहसील थराली के रूप में हुई है। इसके अलावा वाहन चालक अंकित पुत्र महावीर सिंह 23 साल, आशीष 21 साल पुत्र महावीर, पवन सिंह 5 साल पुत्र खुशाल सिंह, कुंती देवी उम्र 35 साल पत्नी खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल भर्ती किया गया है। इससे पूर्व घटना की सूचना मिलने पर थराली पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।