सीएनई रिपोर्टर हल्द्वानी
यहां भीमताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हैं। यह हादसा मार्ग में पड़ने वाले सुसाइड प्वाइंट के समीप हुआ है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार के खाई में गिर जाने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया।
इस हादसे में मृतक की पहचान 54 वर्षीय गणेश दत्त भट्ट के रूप में हुई है। घायलों में ललित मोहन 28 साल, हरेंद्र सिंह 38 वर्ष तथा नंदाबल्लभ भट्ट 53 साल शामिल हैं।
सभी घायलों को पहले सीएचसी भीमताल लाया गया। जिनमें से दो गम्भीर घायलों को सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में अभी जांच चल रही है।
दिल्ली जीतेगी जंग : Corona infection की रफ्तार धीमी, पर फिर 31 मई तक बढ़ाया Lockdown
Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल
CM Office तक पहुंची थप्पड़ की गूंज, तत्काल प्रभाव से हटाये गये चांटा मार कलेक्टर, देखिये वीडियो