बिग ब्रेकिंग : खाई में जा गिरा कैंटर, चालक की दर्दनाक मौत, घटनास्थल से 150 मी. नीचे एक चट्टान पर पड़ी मिली लाश

पिथौरागढ़। यहां घाट की ओर जा रहा एक कैंटर मीना बाजार से आगे एक मोड़ पर अचानक ​अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस…

पिथौरागढ़। यहां घाट की ओर जा रहा एक कैंटर मीना बाजार से आगे एक मोड़ पर अचानक ​अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। उसकी लाश सड़क से करीब 150 मी. नीचे एक चट्टान पर पड़ी मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक आज पिथौरागढ़ से घाट जा रहा कैंटर संख्या यूके 05 सी 0573 मीना बाजार से कुछ आगे एक मोड़ पर अचानक असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर घाट चौकी से उप निरीक्षक किशोर पन्त तथा चौकी प्रभारी पनार, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र सिंह बिष्ट, कानि छत्तर सिंह, राजेंद्र शाह, नंदन सिंह घटनास्थल पहुंचे। मौके पर पाया गया कि कैंटर नीचे गहरी खाई में गिरा था। इसके बाद मौके पर कैंटर चालक की तलाश शुरू की गई। खाई में गिरे कैंटर के आस—पास उसके नही मिलने से सब सकते में आ गये। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान खाई से सड़क की ओर चट्टानों में चालक को तलाश किया गया। काफी देर बाद चालक राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम मस पाटी पोस्ट एंचोली, पिथौरागढ़ का शव सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे चट्टान में झाड़ियों के बीच फंसा हुआ मिला। इसी दौरान थाना कोतवाली पिथौरागढ़ से प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार मय फोर्स के एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी गण, आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद खाई में फंसे हुए चालक के शव को पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय जनता की सहायता से सड़क पर लाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *