HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: भिक्षा​वृत्ति में फंसे बच्चों का स्कूल से नाता जोड़ने की मुहिम

बागेश्वर: भिक्षा​वृत्ति में फंसे बच्चों का स्कूल से नाता जोड़ने की मुहिम

✍️ पुलिस ने एक माह का जागरूकता अभियान किया शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तराखंड पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ भिक्षा नहीं शिक्षा दें व सपोर्ट टू एजुकेशन व चाइल्ड मुहिम के अंतर्गत एक माह का जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। ऑपरेशन मुक्ति के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है।

प्रभारी महिला हेल्पलाइन एसआई मीना रावत के नेतृत्व में पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम व बाल कल्याण समिति द्वारा कोतवाली क्षेत्र में संयुक्त रुप से जागरुकता अभियान चलाया। लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के लिए जागरुक करते हुए अपील की। लोगों से अपील की है कि अगर आपको कहीं भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें। अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments