Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : एसएसपी के आदेश पर चला अभियान, फरार चल रहे पांच आरोपी गिरफ्तार
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एसएसपी के आदेश पर क्षेत्र में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान फरार चल रहे पांच आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार लोगों में आकाश गुप्ता पुत्र रमेश निवासी बंगाली कालोनी, मंसूर पुत्र किफायत निवासी बाईपास कालोनी, इरफान पुत्र शमशाद निवासी तकिया कालोनी और कृष्ण सिंह पुत्र महेश सिंह पिपलिया शक्तिफार्म और अमृत सिंह पुत्र अजित सिंह निवासी शामिल हैं। टीम में एसआई धीरेंद्र परिहार, अशोक कांडपाल, नरेंद्र यादव, हरीश राम, हरीश कबड़वाल शामिल थे।