👉 पूर्व सैनिकों के पुत्र लेंगे भर्ती पूर्व प्रशिक्षण, 01 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं नाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल विजय मनराल (अ.प्रा.) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास देहरादून की ओर से पूर्व सैनिकों पुत्रों को थल सेना, नौ सेना व वायु सेना समेत पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में 03 नवम्बर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग, अल्मोड़ा में शिविर लगेगा।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं मण्डल के सभी जनपदों के इच्छुक पात्र अपना नाम व अन्य विवरण संबंधित सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय चौघानपाटा, अल्मोड़ा में 01 नवम्बर, 2025 तक भेज सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंकों से) हो। भारतीय मूल के गोरखा के लिए केवल 10वीं पास है। वजन 40 किग्रा तथा सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की 01 फोटो, चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्ड्स ऑफिस का पार्ट-2 आर्डर, रिलेशन सार्टिफिकेट, ईसीएच कार्ड एवं 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र साथ में होनी चाहिये।

