अल्मोड़ा न्यूज : दौलाघट में लगा कोरोना जांच शिविर, 04 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड सरकार के निर्देशों पर यहां हवालबाग विकासखंड के दौलाघट स्थित विकास भवन में आयोजित कोरोना जांच शिविर में तमाम ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान क्षेत्र के चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
कैंप की अगुवाई उप प्रमुख हवालबाग गोपाल सिंह खोलिया ने की। इसमें विभिन्न गांवों के लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए। टेस्टिंग टीम में लैब पैथोलॉजिस्ट डाॅ. प्रेरणा, स्टाफ नर्स कृतिका और मुन्नी देवी मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरना राहुल खोलिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौना जगजीवन खोलिया, पान सिंह बिष्ट, पप्पू पंत और आनंद तड़ागी मौजूद थे।
उप प्रमुख हवालबाग गोपाल सिंह खोलिया ने लोगों से अपील की कि लोग घरों से जरूरी कार्य से ही बाहर निकलें। उन्होंने कोरोना टेस्टिंग कैंप के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी हवालबाग डाॅ. रंजन तिवारी का धन्यवाद व्यक्त किया।
BAGESHWER BREAKING: जंगली सुअर ने हमला कर एक व्यक्ति को जख्मी किया
BAGESHWER NEWS: जिले में अब तक 4050 युवाओं लगा टीका, टीकाकरण को लग रही भीड़
BAGESHWER NEWS: समाजसेवी भैरव नाथ ने 35 परिवारों को राशन किट देकर की मदद
Almora Breaking : तेज रफ्तार कार से टकराई बाइक, बाइक सवार पीआरडी जवान घायल