सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा कांग्रेस ने बूथ कमेटी कपकोट में बैठक आयोजित की। जिसमें पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा गया। संगठन की मजबूती के लिए बूथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
पार्टी कार्यालय कपकोट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार से लोग परेशान हैं। महंगाई चरम पर है और हक-हकूकों पर कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई से लेकर अन्य सभी प्रकार का सामान महंगा हो गया है। बेरोजगारों की फौज खड़ी है और सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। ऐसे में जनता जनार्दन कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आतुर है।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर शीघ्र पदाधिकारियों की नियुक्त की जाएगी। युवा कांग्रेस सभी घाटियों में व्यापक रूप से बूथ सम्मेलन आयोजित करेगी। हर बूथ पर 50 यूथ का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर अंकुर उपाध्याय, सुनील पांडे, जीवन पांडे, दीपक कोहली, कमलेश गढ़िया, कुंदन कोरंगा, गोकुल सिंह, मुकेश गढ़िया, केवल कपकोटी, मनीषा, पूजा, हेमा, दिया, सुषमा, मनीषा आदि मौजूद थे।