अल्मोड़ा। आज पुन: अल्मोड़ा पुलिस ने होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर एक व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। ज्ञात रहे कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारेन्टाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली अल्मोड़ा में दीप चन्द्र जोशी के खिलाफ धारा- 188/269/270/ 271 भादवि व 51 बी डीएम एक्ट एवं 2/3 महामारी अधि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
खोले हुए था अपनी स्टेशनरी की दुकान, अन्य लोगों का जीवन डाला खतरे में : कोतवाल
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि दीप चन्द्र जोशी पुत्र बसन्त जोशी, निवासी चौक बाजार अल्मोड़ा जो कि 16 जून, 2020 को लखनऊ से नागपुर, चेन्नई होते हुए 28 जून को वापस अल्मोड़ा आया। जिस पर लोधिया पुलिस सहायता केन्द्र में तैनात डाॅक्टर्स टीम द्वारा 14 दिन होम क्वारेन्टाइन हेतु निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया कि दीप चन्द्र जोशी द्वारा नियमों का उल्लंघन कर आज सोमवार को चौक बाजार स्थित अपनी स्टेशनरी की दुकान में दुकानदारी करते हुए मिला। इस व्यापारी ने अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने का कृत्य किया है। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।