HomeBreaking Newsहल्द्वानी में युवकों की दबंगई, दरोगा के साथ कर दी मारपीट; पढ़ें...

हल्द्वानी में युवकों की दबंगई, दरोगा के साथ कर दी मारपीट; पढ़ें पूरी खबर

Haldwani News| जानता नहीं मैं कौन हूं…, मैं लोकल का निवासी हूं, किसकी इजाजत से तू यहां चालान काट रहा है…। ऐसा कहते हुए हल्द्वानी में युवकों की दबंगई देखने को मिली है।

दरअसल, हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों ने रात में गश्त पर निकले दरोगा के साथ मारपीट शुरू कर दी। कांस्टेबल के बीच बचाव से एसआई को छुड़ाया जा सका। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तैनात एसआई मनोज यादव और कांस्टेबल सुनील कुमार सोमवार रात गश्त पर थे। इस बीच ताज चौराहे के पास दो युवक बिना हेलमेट पहने बुलट से आते दिखाई दिए। हेलमेट नहीं होने के कारण एसआई मनोज यादव ने उन्हें रोककर बुलट के पपत्र दिखाने को कहा। पुलिस के रोकने से बुलट चला रहा अनस निवासी किदवई नगर बेकाबू होकर एसआई से भिड़ गया।

आरोप है कि अनस ने पहले एसआई की नेम प्लेट खींची। नाम पढ़ने के बाद रोकने का कारण पूछते हुए पुलिस को ही ड्यूटी सिखाने लगा। पूछने लगा कि एसआई यहां किसकी इजाजत से चेकिंग कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने एसआई का कॉलर पकड़ लिया। साथ ही हाथ मरोड़कर मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कांस्टेबल सुनील कुमार ने बीच बचाव कर एसआई को छुड़वाया।

वायरलेस की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एसआई मनोज यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186, 189, 323, 332, 353, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया है।

लालकुआं : 1 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत लाखों में

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments