👉 पहले हथौड़े से किए तबातोड़ प्रहार, फिर लगाया जहर का इंजेक्शन
👉 शव को ठिकाने लगा रहा था, धमक गई पुलिस टीम
राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपने पत्नी की हथौड़ों से तबातोड़ प्रहार कर और जहर का इंजेक्शन लगा निर्मम हत्या कर दी। यही नहीं, उसने चुपचाप पत्नी का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने देहरादून की झिलमिल कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र कुमार साह उर्फ कृष्णा पुत्र शंकर लाल शाह को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से ग्राम काशीबाड़ी, जिला अररिया, बिहार का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को रणजीत सिंह साह निवासी बिहार ने रायपुर थाना पुलिस को फोन पर एक महत्वपूर्ण सूचना दी। जिसमें फोनकर्ता ने बताया कि उसकी बहन पिंकी (26 वर्ष) को उसके पति ने हथौड़े से मारा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसने यह भी बताया कि उसकी बहन की शादी दस साल पहले एक ठेकेदार वीरेंद्र कुमार साह उर्फ कृष्णा पुत्र शंकर लाल शाह के साथ हुआ था। वर्तमान में उसकी बहन के तीन बच्चे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम, भयानक था घर का नजारा
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम पुलिस बल के साथ 18 दिसंबर की सुबह आरोपी कृष्णा साह के घर पहुंचे। जहां पुलिस टीम ने पाया कि महिला पिंकी फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है। जब इस बावत उसके पति कृष्णा साह से पूछा तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने कहा कि उसकी पत्नी गत 13 दिसंबर को सीढ़ियों से गिर गई थी। तब से उसे बार-बार उल्टियां आ रही थीं और इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को युवक पर शक था, इसलिए बच्चों से पूछताछ करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद बाल कल्याण अधिकारी महिला उपनिरीक्षक मालिनी ने बच्चों से पूछताछ की। बच्चे भी वही कहानी बोले जो उनके पिता ने सुनाई थी।
यह थी घटना की असली वजह
पुलिस टीम को महसूस हो गया कि बच्चे डरे हुए हैं और झूठ बोल रहे हैं। जिसके बाद आरोपी से कड़ाई से जब पूछताछ करी तो उसने सारा राज खोल दिया। कृष्णा साह ने बताया कि उसका अपनी पत्नी पिंकी से झगड़ा होता रहता था। कुछ समय से पानी की दिक्कत थी। जिस कारण वह काफी दूर से पानी लाते थे। गत 13 दिसंबर को वह पानी लेकर आया। साथ ही उसने पत्नी से कहा कि वह कपड़े आदि धो लेना। जब वह शाम को घर लौटा तो पाया कि उसकी पत्नी ने ना तो कपड़े धोये हैं और ना ही बर्तन साफ करके रखे हैं। इस बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने पास रखे हथौड़े से पिंकी के सिर पर तबातोड़ प्रहार कर दिए। जिसके बाद उसकी पत्नी बेहोश हो गई। इस बीच उसने बच्चों को भी डराया। बच्चों को निर्देश दिए कि जब मां के बारे में कोई पूछे तो कह देना सीढियों से गिर गई है। फिर जब बच्चे सो गए तो उसने एक इंजेक्शन में जहर भरा और अपनी पत्नी को लगा दिया। जिसके बाद 17 दिसंबर की देर रात उसकी पत्नी की मौत हो गई।
शव को ठिकाने लगाने की करी कोशिश
अब उसे डर लगा कि कहीं वह पकड़ा नहीं जाये। अतएव उसने लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। कुछ मजदूरों को बुलवा अंतिम संस्कार की तैयारी की। वहीं, हरिद्वार जाने के लिए बस का टिकट भी बुक करा दिया था, लेकिन इतने में पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, जहर की शीशी व इंजेक्शन भी जब्त कर लिया है।