HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: यहां डाकघरों की ब्रॉडबैंड सेवा ठप, निराश लौट रहे उपभोक्ता

बागेश्वर: यहां डाकघरों की ब्रॉडबैंड सेवा ठप, निराश लौट रहे उपभोक्ता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जिले की काफलीगैर तहसील के डाकघरों में बीएसएनलएल की ब्रॉडबैंड सेवा पूरी तरह चरमराई है। जिससे डाकघरों व ग्राहकों के काम लटक रहे हैं और उपभोक्ताओं को निराश लौटना पड़ रहा है।

ये समस्या गत शनिवार से बनी है। उपभोक्ता कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, मगर स्थिति ‘ढाक के तीन पात’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। जिससे समस्या जस की तस बनी है और लोग परेशान हैं। गत बुधवार को डाकघर में आए लोगों के जब काम लटक गए, तो रोज—रोज की समस्या से उनका आक्रोश उभर आया और उन्होंने डाकघर से समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। लोगों का कहना था कि वे चार दिन से लगातार गांव से पोस्ट आफिस पहुंच रहे हैं, लेकिन हर दिन उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासी कमलाकांत मिश्रा, जगमोहन मेहता, राजेंद्र सिंह, शंकर मिश्रा, घनानंद मिश्रा, मथुरा दत्त, गोपाल राम, हरीश प्रसाद, विनोद मिश्रा, पुष्पा मिश्रा आदि ने पोस्ट ऑफिस में इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है। इधर बीएसएनल के जेटीओ हेमंत जोशी ने बताया कि लाइन में दिक्कत है, उसे ठीक किया जा रहा है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub