Haldwani- सोकर एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित सिक्स हल्द्वानी कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को 2 मैच खेले गए, दिल्ली वर्सेस नॉर्दन रेलवे के मध्य खेला गया दिल्ली एचसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
मैच के 34 वें मिनट में दिल्ली एस सी के रोशन अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और टीम दिल्ली fc। मैच के अंतिम समय में नॉर्दन रेलवे को दो मौके मिले करने में नाकाम रही मैच के अंत में दिल्ली एचसी ने 1-0 से मैच जीत लिया आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि विकल बवाड़ी थे जो कि वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोला पार के चेयरमैन है।
दूसरा मैच उत्तराखंड पुलिस वर्सेस दून स्टार देहरादून के मध्य खेला गया मैच का 48 मिनट में उत्तराखंड पुलिस के जर्सी नंबर 16 वीर सिंह ने एक गोल कर उत्तराखंड पुलिस को बढ़त दिला दी और आखिर में शेर सिंह ने दो गोल करके उत्तरण पुलिस को 3–1 से आगे कर दिया! और इस प्रकार उत्तराखंड पुलिस 3-1 से विजय रही।
मैचों के निर्णायक दिनेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश रावत और पुष्कर जोशी थे। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि विजय मेहरा थे। और विशिष्ट अतिथि अनिल जोशी डायरेक्टर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल और गिरीश गुप्ता थे।
इस मौके पर आज संरक्षक रमेश शर्मा, डॉक्टर एचएस भंडारी, मनोज जोशी, राजेंद्र मेहरा, अमित जोशी, प्रताप बिष्ट, शेखर कपूर, नकुल देव सिंह, सहदेव सिंह और चंदन मेहता आदि मौजूद रहे।
आयोजन सचिव महेंद्र सिंह फर्स्ट वन फर्स्ट वन ने बताया कि शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे पहला सेमीफाइनल गुडविल एससी दिल्ली वर्सेस देहरादून एफसी के मध्य 12 बजे खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल उत्तराखंड पुलिस वर्सेस कॉर्बेट ऐप्सी के मध्य 2 बजे से खेला जाएगा।
उत्तराखंड : एक IPS और PPS अधिकारी के विभागों में फेरबदल, दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी – आदेश जारी
Haldwani Breaking :महिला से 16 लाख की ठगी के आरोप में फेसबुक फ्रेंड, विदेशी नागरिक गिरफ्तार
उत्तराखंड : घर से महज पांच किमी पहले कैंटर खाई में गिरा, चालक की मौत – परिजनों में कोहराम