हल्द्वानी : इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुआ स्विमिंग पूल, इतनी होगी फीस

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुआ स्विमिंग पूल
हल्द्वानी अपडेट। हल्द्वानी शहर के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Indira Gandhi International Stadium) में स्विमिंग पूल (Swimming Pool) शुरू हो गया है। स्विमिंग पूल शुरू होने से हल्द्वानी के तैराक भी खुश है। स्टेडियम में खेल विभाग तैराकी सिखा रहा है। अब तक स्विमिंग के लिए मजबूरन प्राइवेट स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस करनी पड़ती थी, लेकिन अब स्टेडियम में पूल खुलने से काफी राहत मिली है।
आपको बता दे किं, पिछले दिनों में कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने भी इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया था और युवाओं के लिए खेलों को जल्द शुरू करने की बात कही थी।
स्विमिंग करने वाले खिलाड़ी और नए बच्चे अगर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में तैराकी सीखना चाहते हैं तो वह जिला खेल कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर तैराकी सीखने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं सहायक खेल निदेशक सुरेश पांडे के मुताबिक स्विमिंग पूल में तैराकी के ट्रायल के बाद ही एंट्री मिलेगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम चार बजे से ट्रायल होंगे।
हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में मिलेगा फॉर्म
खेल विभाग के मुताबिक हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में स्विमिंग पूल के लिए फॉर्म मिल रहे है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में स्विमिंग की प्रैक्टिस भी शुरू हो चुकी है। अब तक 100 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।
स्विमिंग पूल की फीस
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए महज 20 रुपये सालाना फीस खेल विभाग द्वारा रखी गई है, जबकि नए खिलाड़ियों और छात्रों के लिए एक सीजन के 3500 रुपये की एंट्री रखी गई है। स्विमिंग पूल के फॉर्म की कीमत 10 रुपये है।
स्टेडियम में स्विमिंग पूल खुलने का समय
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्विमिंग पूल खुलने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे और फिर शाम 4 बजे से 7 बजे तक का होगा। ट्रायल देने वाले खिलाड़ी अपना आवेदन फार्म दोपहर दो बजे तक हल्द्वानी स्टेडियम में जमा करा सकते हैं। स्विमिंग पूल में तैराकी के ट्रायल के बाद ही एंट्री मिलेगी। स्टेडियम में शाम चार बजे से ट्रायल होंगे।
उत्तराखंड में पहली बार मिला कीट-पतंगे खाने वाला मांसाहारी पौधा, पढ़ें पूरी खबर