कोरोना महामारी बहुत बुरे दिन दिखा रही है। देश भर में न जाने कितने ही परिवार इस माहमारी के चलते बिखर चुके हैं।
ऐसा ही वाक्या उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटित हुआ है। जहां एक नई नवेली दुल्हल की शादी से महज 12 दिन बाद कोरोना से मौत हो गई, वहीं पति भी उसकी सेवा करते हुए संक्रमित होने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
Big Breaking : महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल का हल्द्वानी में निधन
इस घटना ने इस परिवार को भीतर से तोड़ कर रख दिया है। जिस घर में कुछ रोज पहले ही शहनाइयां बज रही थीं, वहां आज मातम पसरा हुआ है। इस नव विवाहित दंपत्ति ने भी अपने भावी जीवन को लेकर कई सपने बुने थे, लेकिन उन्हें क्या मालूम था नियति को क्या मंजूर है ?
खीमपुर-खीरी के खमरिया क्षेत्र के ईशवारा गांव के महेंद्र कटियार के बेटे शोभित कटियार की बारात 30 अप्रैल को क्षेत्र के चकई गांव निवासी कामनाथ वर्मा के घर गई थी। एक मई को शोभित अपनी दुल्हन रूबी को विदा कराकर अपने घर ले लाया।
शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन और दूल्हे दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। दुल्हन को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके बाद शोभित के परिवार ने दुल्हन को अस्पताल में भर्ती करा दिया। 10 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद यह दुल्हन कोरोना से जंग हार गई।
वहीं पत्नी की तीमारदारी करते करते मृतका पति शोभित भी अब कोरोना के गम्भीर संक्रमण से जूझ रहा है। उसे तेज बुखार है और सांस लेने में तकलीफ है।