HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: हिजामं की बैठक में विविध बिंदुओं पर मंथन, आरती वीरांगना वाहिनी...

अल्मोड़ा: हिजामं की बैठक में विविध बिंदुओं पर मंथन, आरती वीरांगना वाहिनी की नगर अध्यक्ष बनी

अल्मोड़ा। रविवार को संघ कार्यालय अल्मोड़ा में हिन्दू जागरण मंच अल्मोड़ा की जिला बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया और वीरांगना वाहिनी की नगर कार्यकारिणी का विस्तार कर लिया गया। इसमें आरती गुप्ता को नगर अध्यक्ष एवं ममता गुप्ता को नगर महामंत्री बनाया गया है।
बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री भगवान कार्की एवं युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु त्यागी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। जिसमें हरेला कार्यक्रम, आन्तरिक सुरक्षा एवं परिवारों में वर्तमान परिस्थिति में घटते संस्कार प्रमुख बिंदु रहे। बैठक में परिवारों में सम्पर्क साधकर परिवार प्रबोधन पर जोर दिया गया तथा वीरांगना वाहिनी के माध्यम से परिवारों में संस्कारों का वातावरण पैदा करने के लिए भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया। वहीं हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत स्थानीय आधार पर फलदार वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि इस वर्ष कार्यकर्ता प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा लगाने का अभियान लेंगे। बैठक में प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, विभाग संयोजक तरुण जोशी, वीरांगना वाहिनी जिला अध्यक्ष विद्या लटवाल. महामंत्री बिन्दु भण्डारी, युवावाहिनी जिला अध्यक्ष अमन नज्जौन. भुवन पाठक, हिमांशु परगाई आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments