लेह, लद्दाक में NISR का एक दिवसीय सम्योग दिवस
लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल मनराल सहित तमाम गणमान्य जनों ने की शिरकत
सीएनई डेसक, लेह (लद्दाख)। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोवा-रिग्पा (एनआईएसआर), लेह के तत्वाधान में आयोजित सम्योग कार्यक्रम में भारत के 10 राज्यों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य थीम “Yoga for One Earth, One Health” थी। योग के प्रभाव और वैज्ञानिक निष्कर्षों पर व्याख्यान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। जिसके बाद चिकित्सा बुद्ध प्रार्थना की गई। एन.आई.एस.आर., लेह की निदेशक डॉ. पद्मा गुरमेत ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और योग के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. राघवेंद्र राव मुख्य अतिथि थे। वेन भिक्खु सांगा सेना, डॉ. ताशी थिनलास, स्वास्थ्य निदेशक यू.टी. लद्दाख और डॉ. सत्य लक्ष्मी, निदेशक राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, पुणे ने विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में प्रतिभाग किया।
स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान-बैंगलोर के डॉ. अमित कांथी द्वारा योग के प्रभावों पर वैज्ञानिक निष्कर्षों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। मुंबई की योग चिकित्सक सुश्री नित्यतारा रैना, हाई एल्टीट्यूड मेडिकल रिसर्च सेंटर, 153 जीएच, लेह, लद्दाख से आए लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल मनराल, डॉ. फुंटसोग अंगचोक, अध्यक्ष, आरोग्य भारती, लद्दाख और सोवा-रिग्पा व्याख्यान डॉ. (प्रो.) नवांग तांगैस, डॉ. (प्रो.) त्सेरिंग थाकचो और डॉ. पासांग डोल्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईएसआर, लेह द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान (NISR), लेह महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, लेह, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन और LAHDC, लेह के सहयोग से 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आधारित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य देश भर के समुदायों में शारीरिक, मानसिक और पर्यावरणीय कल्याण को बढ़ावा देने में योग की भूमिका को बढ़ाना है।