लालकुआं। बिंदुखत्ता के राजीव नगर में महिला द्वारा पड़ोस में जमीन खरीदने वाले निम्न जाति के व्यक्ति के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तमाल करने के मामले में अब ब्राह्मण उत्थान महासभा भी कूद गई है। हालांकि महासभा के महिला बचाव में आगे नहीं आई है। महासभा के पदाधिकारियों को शिकायत है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग जाति को लेकर माहौल बिगाड़ने वाले कमेंट्स कर रहे हैं। आज इस प्रकरण को लेकर महासभा के पदाधिकारी लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार से मिले और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
कोतवाल को उन्होंने एक तहरीर भी सौंपी, जिसमें कहा गया है कि विगत दिवस बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक महिला व अन्य लोगों के बीच जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने वाला प्रकरण सामने आया था, लेकिन महिला के खिलाफ उक्त प्रकरण में कानूनी कार्यवाही भी हो चुकी है। परंतु इस एक प्रकरण से पूरे सवर्ण समाज को दोषी मान लेना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है कुछ लोग इस मामले को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर अमर्यादित ढंग से पेश कर रहे हैं। उन सबके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो।
प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कुछ लोग सोशल मीडिया में उक्त प्रकरण को तूल दे रहे है, बल्कि पुलिस द्वारा पहले ही उक्त प्रकरण में वीडियो व कमेंट करने से मना किया गया था ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए जिससे समाज में अलग-अलग वर्गों में जाति धर्म को लेकर फूट न फैले। अगर धर्म के प्रति गलत टिप्पणी होती है तो कानून इसमें सख्त एक्शन ले अगर इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो इसका जिम्मेदार कानून स्वयं होगा। हम इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
तहरीर के साथ कमेंट व फेसबुक पोस्ट की छाया प्रतियां भी पुलिस को सौंपी गई हैं। आज कोतवाल से मिलने वालों में ब्राह्मण उत्थान महासभा के विधानसभा अध्यक्ष विक्की पाठक, जिला उपाध्यक्ष गिरीश पाठक, विधानसभा सचिव कमलेश उपाध्याय, गौरव तिवारी(रिंकू), महेश चन्द्र जोशी, बाबा चंदोला, नवल, जगदीश चंदोला, गौरव तिवारी शामिल थे।
लालकुआं न्यूज: जातिसूचक शब्दों के विवाद में ब्राह्मण उत्थान महासभा ने सौंपी अमर्यादित कमेंट करने वालों के खिलाफ तहरीर
लालकुआं। बिंदुखत्ता के राजीव नगर में महिला द्वारा पड़ोस में जमीन खरीदने वाले निम्न जाति के व्यक्ति के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तमाल करने…