हल्द्वानी : ब्राह्मण उत्थान महासभा ने राजस्थान सरकार का पुतला फूंका
हल्द्वानी। राजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जलाकर मारे जाने का प्रकरण सामने आया है, जिसको लेकर ब्राह्मण महासभा महानगर इकाई ने आज बुध पार्क में राजस्थान सरकार का पुतला दहन किया और उक्त घटनाक्रम का ब्राह्मण उत्थान महासभा उत्तराखंड कड़े शब्दों में निंदा करती है, फिलहाल अभी मिल रही खबरों के अनुसार पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है। मृतक पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं है, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
खबरों के अनुसार पुजारी के रिश्तेदार परिजनों ने कहा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं है, हम दाह संस्कार नहीं करेंगे। ब्राह्मण उत्थान महासभा उत्तराखंड राजस्थान सरकार से निवेदन करती है कि पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी मिले। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान मुख्य रूप से राकेश जोशी महानगर अध्यक्ष, विक्की पाठक लालकुंआ, विधानसभा अध्यक्ष, बृजेश तिवारी, रविन्द्र श्रोत्रिय, सतीश खुल्बे, हेमा मेलकानी, सुनीता तिवारी, आशीष बेलवाल, अनिल तिवारी, सौभाग्य भारद्वाज, कौशलेंद्र भट्ट, सिद्धि सुयाल, विनीता शर्मा, हिमांशु पाठक, विक्की पांडे, पवन कबड़वाल, प्रतीक जोशी व दिनेश चंद्र पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।