रामनगर : 5 साल से फरार चल रहा ईनामी शाकिर हरियाणा से गिरफ्तार

हल्द्वानी | रामनगर पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम ने शाकिर अंसारी, शाकिर हुसैन धारा 138 NI ACT में दोषसिद्ध तथा फरार चल रहे आरोपी शाकिर हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी शक्तिनगर पुछड़ी रामनगर को दत्ता कालोनी पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया। आरोपी तीन मामलो में न्यायालय से दोषसिद्ध हैं तथा धारा 406/420 में 5000 का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में व.उ.नि. द्वितीय मनोज नयाल, हे.का. तालिब हुसैन, हे. का. नसीम अहमद, का. विपिन शर्मा, का. महबूब आलम शामिल रहे।
देहरादून हादसा : तेज रफ्तार मर्सिडीज कार प्लॉट में खड़ी मिली
उत्तराखंड में जीवनसाथी की तलाश? यह है सबसे सरल और स्मार्ट तरीका!