सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का अपनी सहयोगी टीम के साथ विधानसभा अल्मोड़ा के गांवों में खेलों के प्रति बालक/बालिकाओं को जागरूक करने पर जुटे हैं। उनके द्वारा जगह—जगह विभिन्न खेलों के किट बांटे जा रहे हैं।
श्री कर्नाटक द्वारा खेलों के लाभ समझाते हुए पढ़ाई के साथ ही खेलों में भविष्य तराशने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री कर्नाटक अपनी सहयोगी टीम के साथ ग्रामसभा तल्ला फलसीमा (अल्मोड़ा) पहुंचे और बालिकाओं को बैडमिंटन किट बांटे। बालिकाओं को समझाया कि खेल मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रखने के साथ ही सामाजिक दायरा व सौहार्द बढ़ाता है। उन्होंने के कहा कि खेल के बिना शरीर शक्तिहीन हो जाता है। खेल अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण फैल रहा है और ऐसे में खुद व अन्य लोगों को इससे बचाने के लिए सभी नियमों का पालन करने की अपील की। इस कार्यक्रम में डा. करन कर्नाटक, हेम चन्द्र जोशी, सुमन देवी, प्रियंका, ललिता, गरिमा, निकिता, रश्मि काण्डपाल, किरन कोरंगा, दिव्या पाटनी आदि सहित ग्रामीण महिलाएं व बालिकाएं तथा बच्चे उपस्थित थे।