Bageshwar Big Breaking: सुंदरढूंगा घाटी से पांच बंगाली ट्रैकरों के शव बरामद, लोकल गाइड का पता नहीं

— पोस्टमार्टम के बाद कलकत्ता भेजे जा रहे शवसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसुंदरढूंगा घाटी में 17 और 18 अक्टूबर की अतिवृष्टि में मारे गए पांच बंगाली ट्रैकरों…




— पोस्टमार्टम के बाद कलकत्ता भेजे जा रहे शव
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सुंदरढूंगा घाटी में 17 और 18 अक्टूबर की अतिवृष्टि में मारे गए पांच बंगाली ट्रैकरों के शव एसडीआरएफ देहरादून के पर्वतारोहियों ने बरामद कर लिए हैं, लेकिन अभी जैकुनी गांव निवासी गाइड अभी भी लापता है। जिला प्रशासन ने कपकोट में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। शवों को कलकत्ता ले जाया जा रहा है।

मृतकों का फाइल फोटो।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ-एनडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम विगत 6 दिनों से लगातार रेस्क्यू अभियान सफल चलाया। जिसमें देहरादून से आए आठ एसडीआरएफ के पवर्तारोही टीम ने सुंदरढूंगा घाटी से पांचों बंगाली ट्रैकरों के शव मंगलवार को निकाल लिए हैं। तीन शवों को छोटे चौपर और एक शव को बड़े चौपर से कपकोट लाया गया।


उन्होंने बताया कि मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम कपकोट में उनके परिजनों की मौजूदगी में चिकित्सकों के पैनल द्वारा किया गया।मृतकों के स्वजन विश्वजीत दास, अभिजीत दास, अनूप मंडल ने पांचों शवों की शिनाख्त की। उसके बाद जिला प्रशासन ने जरूरी कागजी कार्रवाई की और शवों को दिल्ली के बाद कलकत्ता भेजा।
ये मृतक ट्रैकर

कपकोट के थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि मृतक सागर डे (27) पुत्र सलील डे हावड़ा, पश्चिम बंगाल, सरित शेखर दास (35) पुत्र तूषार कांतिदास बगनान हावड़ा, चंद्रशेखर दास (32) पुत्र आलोक दास बगनान हावड़ा, प्रितम राय (27) पुत्र प्रमिल कांति राय नाडिया, पश्चिम बंगाल, साधन बसान (63) पुत्र गंगा राम बसान जयगिर घाट रोड कलकत्ता के रहने वाले हैं।
खिलाफ सिंह का पता नहीं

बंगाली पर्यटकों के साथ गए लोकल गाइड खिलाफ सिंह दानू का अभी सुराग नहीं लग पाया है। जबकि उसके साथ गए 5 ट्रेकर्स के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। लोकल गाइड के कुछ पता नहीं चलने से उसके परिजनों की चिंता और बढ़ गयी है।
रेस्क्यू टीम के सदस्य

रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के दीपक पंत, हृदेश परिहार, बिजेंद्र कुडीयाल, दीपक नेगी, श्रीकांत नोटियाल, यशपाल, अभषेक मंडोली एवं कैलाश परगाई तथा गाइड रोहित शाह, बाछम गांव के निवासी जय सिंह एवं गंगा सिंह तथा जातुली के निवासी भागवत सिंह एवं शेर सिंह रेस्क्यू टीम में शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *