सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में यहां आयोजित नाइन-ए-साइड ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता नौवें दिन भी जारी रही। बालिका संवर्ग प्रोत्साहन के लिए एक मुकाबला खेला गया। इसमें ब्लू की टीम ने ब्लैक टीम को पैनाल्टी शूटआउट में पराजित किया। ब्लू की मनीषा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
नुमाईशखेत मैदान में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की सलाह दी। इसके बाद आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रोहित दानू, उत्तराखंड रणजी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक धपोला, बागेश्वर की राष्ट्रीय महिला फुटबॉलर मनीषा गड़िया को पुस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी हरगिरी मौजूद रहे। मैच में निर्णायक की भूमिका पवन साह, दलीप मेहरा, महेंद्र रावल, विवेक साह ने निभाई। समिति अध्यक्ष धीरेंद्र परिहारने सभी का स्वगात किया। इस मौके पर दीपक, शिवम साह, मनीष परिहार, मयंक कार्की, अभिषेक आदि मौजूद रहे।