बागेश्वरः ‘रक्तदान जीवनदान, रक्तदान पुण्य महान’

एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान के लिए रैली से जगाई अलख सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः 81वीं यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर के कैडिटों ने नगर क्षेत्र में जनजागरूकता…

‘रक्तदान जीवनदान, रक्तदान पुण्य महान’



एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान के लिए रैली से जगाई अलख

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः 81वीं यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर के कैडिटों ने नगर क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्रों ने रक्तदान महादान, रक्तदान जीवन दान, रक्तदान पुण्य महान, डोनेट ब्लड सेव लाइफ आदि नारों के साथ लोगों में अलख जगाने का प्रयास किया।

कैडिटों को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल बीके उप्रेती तथा एडम ऑफिसर कर्नल रविंद्र भंडारी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, साल में तीन-तीन महीने के अंतराल में 04 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती। हम रक्तदान करके किसी पीड़ित परिवार को बचा सकते हैं, किसी पीड़ित को जीवनदान दे सकते हैं। रक्तदान के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए।

इस अवसर पर मेजर दीप चंद्र जोशी तथा थर्ड ऑफिसर कैलाश अंडोला ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक में ब्लड स्टोरेज क्षमता ज्यादा न होने की वजह से अन्य लोगों का ब्लड नहीं लिया गया उनके संपर्क नंबर नोट किए गए ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाकर रक्तदान कराया जा सके। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट मोहन चन्द्र जोशी, कुंदन कालाकोटी, गोविंद रौतेला, प्रियंका भाकुनी, दीपा खाती, दीपा गोस्वामी, डॉक्टर सावित्री तिवारी, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ वीर बहादुर सोमइ आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *