Almora News: ज्योली में रामकृष्ण कुटीर के सौजन्य से निर्धनों को बांटे कंबल व स्वेटरें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासर्दी के मौसम को देखते हुए निकवटवर्ती गौ सदन ज्योली में आज रामकृष्ण कुटीर के सहयोग से आज 120 विधवाओं, दिव्यांगों व निर्धन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सर्दी के मौसम को देखते हुए निकवटवर्ती गौ सदन ज्योली में आज रामकृष्ण कुटीर के सहयोग से आज 120 विधवाओं, दिव्यांगों व निर्धन जनों को कंबल वितरित किए गए। इनके अलावा 50 बच्चों को स्वेटरें दी गईं। इस मौके पर गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने यज्ञ भी सम्पन्न कराया।

इस मौके पर रामकृष्ण कुटीर के स्वामी सौम्यानन्द ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द अल्मोड़ा तीन बार आये। उन्होंने कहा कि जरूरतमन्द लोंगों की सेवा करना ही उनके मिशन का उदेश्य है। कार्यक्रम में गोवर्धन शर्मा इन्टर कालेज ज्योली के प्रधानाचार्य के निर्देशन में स्कूल के 40 तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ज्योली के 10 बच्चों को स्वेटरें वितरित की गई। कार्यक्रम में कनेली के प्रधान समेत रामकृष्ण कुटीर के अमन, कुमार अजय कुमार, गोपाल सिंह आदि शामिल रहे। कंबल पाने वाले लाभार्थियों में ग्राम ज्योली, कनरा, बिसरा, कटारमल, स्यूना, बिन्ता, अतौरा, कुज्याडी व खडकुना की 120 महिलाएं शामिल रहीं।

कार्यक्रम में न्यास के लोगों ने गौ सदन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन डा. जेसी दुर्गापाल, चन्द्रमणी भट्ट, पूरन चन्द्र तिवारी, हेम जोशी, मनोज सनवाल व कमला कैड़ा ने संयुक्त रूप से किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *