यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन करोड़ घर, पाइप से सस्ती रसोई गैस… लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या वादे?

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा का लोकसभा घोषणापत्र जारी किया, इसे ‘मोदी की गारंटी 2024’ नाम दिया गया है। भाजपा…

यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन करोड़ घर, पाइप से सस्ती रसोई गैस... लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या वादे?

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा का लोकसभा घोषणापत्र जारी किया, इसे ‘मोदी की गारंटी 2024’ नाम दिया गया है। भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तारित भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में यह संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारीशक्ति इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा। जो सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। संकल्प पत्र में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है और कहा कि जब दुनिया अनिश्चित समय से गुजर रही है तो पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणात्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस जीवन की गरिमा एवं गुणवत्ता और निवेश से नौकरी पर है। पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए मुफ़्त भोजन की योजना पांच साल और चलेगी ताकि वे किसी वजह से फिर से गरीबी के जाल में नहीं फंस जाएं। यहां पढ़ें BJP का घोषणापत्र – Click Now

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भाजपा के इस संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी के दस्तावेज के रूप में देश की जनता के आशीर्वाद के लिए प्रस्तुत करता हूं। बीजेपी 4 जून को नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी।’ तमिलनाडु के लिए, जहां भाजपा पैर जमाने की कोशिश कर रही है, पीएम मोदी ने घोषणा की कि भाजपा दुनिया भर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाने की दिशा में काम करेगी।

उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया भर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाएंगे। दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारा गौरव है। भाजपा तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।’ बता दें कि तिरुवल्लुवर एक प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारा संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों- युवा शक्ति, महिला शक्ति, गरीब और किसानों को सशक्त बनाता है। हमारा ध्यान जीवन की गरिमा, जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निवेश के माध्यम से रोजगार पर है।’ भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 10 साल इस बात का प्रमाण है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

इससे पहले बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घोषणापत्र प्रधानमंत्री द्वारा देश के लोगों को दी गई गारंटी का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है और यह गुड गवर्नेंस के गोल्ड स्टैंडर्ड के रूप में उभरी है।’ बता दें कि राजनाथ सिंह बीजेपी की 27 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमिटी के प्रमुख थे और उनके ही नेतृत्व में पार्टी का संकल्प पत्र तैयार हुआ है।

इस संकल्प पत्र में पार्टी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ‘ज्ञान-(गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारीशक्ति)’ को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। एक व्यक्ति, जो आज भरोसे का पर्याय बन चुका है… क्योंकि मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है। आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के होंगे, ये है मोदी की गारंटी।” इस संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के दौरान के प्राप्त सुझावों, विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों से प्राप्त सलाहों और नमो ऐप एवं ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त कुल करीब 15 लाख सुझावों को संकलित किया गया है। इन सुझावों की आर्थिक व्यवहार्यता का अध्ययन करने के बाद उनकी 360 डिग्री समीक्षा की गयी तथा चुने सुझावों को समेकित करके उन्हें 24 विषयों में वर्गीकृत किया गया। पुन: इनमें से दस विषयों को गरीब कल्याण एवं सामाजिक विकास के वर्ग में तथा 14 विषयों को विकसित भारत के वर्ग में रखा गया है। समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह एवं भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने संबोधित किया।

बीजेपी के घोषणापत्र में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने, आम मतदाता सूची तैयार करने, ट्रेन यात्रा के लिए प्रतीक्षा सूची को खत्म करने, 5जी नेटवर्क के विस्तार और दुनियाभर में रामायण त्योहारों के आयोजन की बात की गई है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में होंगे। देश में क्रमश: 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ और UCC पर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रहित में भाजपा ‘बड़े’ और ‘कड़े’ फैसले लेने से पीछे नहीं हटती। क्योंकि हम मानते हैं कि हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है… हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। बीजेपी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी देशहित में उतना ही जरूरी मानती है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों के रूप में दर्ज की गई है। भाजपा का मानना है कि जब तक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता। भाजपा सर्वश्रेष्ठ परंपराओं से प्रेरित समान नागरिक संहिता बनाने के लिए प्रतिबद्व है, जिसमें उन परम्पराओं को आधुनिक समय की जरूरतों के मुताबिक ढाला जाए।

आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को ट्रेनिंग: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में लगभग 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। हमने इन स्वयं सहायता समूहों को आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। भाजपा सच्चे अर्थों में सामाजिक विकास और सामाजिक समावेशन सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। हमने वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर समुदाय को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है।

सोशल, डिजिटल, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करेंगे 21वीं सदी के भारत की बुनियाद: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की बुनियाद भाजपा 3 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है- सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर। सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम नए-नए एजुकेशन इंस्टीट्यूट खोल रहे हैं, यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम देशभर में हाइवे, रेलवे, एयरवे और वॉटर वे को आधुनिक बना रहे हैं। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम 5G का विस्तार कर रहे हैं, 6G पर काम कर रहे हैं।

देश में तीन और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाए जाएंगे: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि जैसे देश के पश्चिमी हिस्से में बुलेट ट्रेन (अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल कॉरिडोर) का काम तेजी से चल रहा है और करीब-करीब संपन्नता की ओर है। उसी तरह उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत में भी एक एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाएंगे। इसके लिए बहुत जल्द सर्वे का काम भी शुरू हो जाएगा।

गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर, गैस पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस देंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि इसमें अवसरों की मात्रा और गुणवत्ता दोनों पर बहुत जोर दिया गया है। एक तरफ, हमने बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने की बात की है। दूसरी ओर, हम स्टार्टअप और वैश्विक केंद्रों को बढ़ावा देकर उच्च मूल्य वाली सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।

70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा: PM मोदी

पीएम मोदी बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अब हमने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा फोकस Dignity of Life पर, Quality of Lives और निवेश से नौकरी पर है। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *