उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कहर ढ़ा रहा है। यहां एक के बाद एक तीन विधायकों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है। आज बुधवार को नवाबगंज से विधायक केसर सिंह की नोएडा के अस्पताल में मौत हो गई है।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले औरैया से बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमित पत्नी का भी निधन हो चुका है, जबकि उनके बेटे का इलाज चल रहा है, वे भी कोरोना से संक्रमित हैं। इधर आज भाजपा के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह की मौत की उनके ही बेटे ने पुष्टि की है।
उत्तराखंड, कोरोना का सितम : आज 108 लोगों की मौत, 6054 नए संक्रमित
भाजपा विधायक की पिछले एक माह से तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था बाद में उनकी तबीयत ठीक हो गई। वह घर चले गये। लेकिन दोबारा से उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर उन्हें फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें प्लाज्मा की जरूरत थी जिस पर उन्होंने प्लाज्मा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनेट करने की मांग की थी।
18 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर उनके बेटे विशाल गंगवार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी कि उनके पापा को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें बरेली से 19 अप्रैल को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। विधायक के बड़े बेटे मुनेंद्र कि 2 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। उनका छोटा बेटा विशाल गंगवार साथ में था। उनके परिवार में पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है।
Big Breaking : 24 घंटे में 3 हजार 285 की मौत, 3.62 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा
Big Breaking Almora : महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
BAGESHWER NEWS: पिथौरागढ़ जनपद के कोरोना संक्रमित ने बागेश्वर में तोड़ा दम