हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश खुल्बे ने एक बयान जारी कर कहा है कि जनता ने 60 से अधिक सीटें देकर प्रचंड बहुमत से उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। जनता भष्ट्राचार मुक्त शासन और विकास चाहती है। भाजपा की वर्तमान सरकार जनता की इस कसौटी पर खरी उतरी है। सरकार की योजनाओं से स्पष्ट है कि सरकार विकास कार्यों के लिए के लिए प्रतिबद्ध है।
कालाढूंगी ब्रेकिंग: कोटाबाग के सुदूरवर्ती गांव में पिता कर रहा था का 5 बेटियों का शोषण घर से भागीं पांचों बहनें बच्चियां
किसानों के लिए ब्याज मुक्त ॠण, ऋण की सुविधाओं में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बैंकों में सह खाता धारक बनाने की अनिवार्यता और एक रूपये में पानी का कनेक्शन जैसी अनेकों योजनायें सरकार की मंशा को क्रियान्वित कर रही हैं। इसी क्रम में दशकों से लंबित जमरानी बांध परियोजना और 3 एल सी गैस पाइप लाइन की सौगात भी जनमानस के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लायेगी और विकास के नये आयाम तय करेगी।