किच्छा न्यूज : युवक के हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पर पुलिस के खिलाफ उतरी भाजपा

किच्छा । पांच दिन पूर्व हथियारबंद दबंगों द्वारा दो युवकों पर जानलेवा हमला करने तथा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों…

किच्छा । पांच दिन पूर्व हथियारबंद दबंगों द्वारा दो युवकों पर जानलेवा हमला करने तथा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने के विरोध व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किच्छा कोतवाली में किए गए सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने से व्यापारियों व कांग्रेसियों में भारी रोष पनप गया है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित व्यापारियों ने नगर के पुरानी गल्ला मंडी में पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करते हुए गुस्से का इजहार किया । व्यापारियों ने कहा कि जहां एक ओर किच्छा पुलिस अपने कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों का निर्वाहन ना करते हुए हमलावरों को संरक्षण देने का काम कर रही है , वहीं दूसरी ओर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करने वाले पीड़ितों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है । ज्ञात हो कि गत 26 जून को हथियारबंद युवकों द्वारा व्यापारी नेता राजकुमार बजाज के भतीजे मनीष बजाज तथा भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर के भाई राहुल राठौर पर जानलेवा हमला किया गया था । घटना के दौरान आरोपियों ने अवैध तमंचे से मौके पर कई राउंड फायरिंग भी की थी, जिसमें गोली के छर्रे लगने से राहुल राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है । पीड़ित पक्ष द्वारा पांच नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । घटना के 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने से नाराज घायलों के परिजनों सहित तमाम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गत दिवस सांकेतिक धरना देकर पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की थी । धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने की सूचना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष फैल गया । नगर की पुरानी गल्ला मंडी में तमाम लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि जहां एक ओर पुलिस प्रशासन दबंगों तथा बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है , वहीं दूसरी ओर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग कर रहे पीड़ितों पर तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपराधियों का सहयोग करने तथा उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहा है। इस दौरान तमाम लोगों ने पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करते हुए हमलावरों को जल्द पकड़ने तथा दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग की । इस मौके पर बंटी पपनेजा , अरुण तनेजा , जगरूप सिंह गोल्डी, रमेश तिवारी गुड्डू , जाकिर अंसारी , फिरदौस सलमानी , मनोज यादव , मंगली प्रसाद ,अजय कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *