Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand
Breaking News: उत्तराखंड में टूटे कोरोना के सारे रिकार्ड, बीते 24 घंटे में 7 हजार से अधिक संक्रमित, 85 की गई जान, 56 हजार 627 संक्रमण की चपेट में
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज यहां 7 हजार 28 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 85 लोगों की जान कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद चली गई है। यहां वर्तमान में 56 हजार 627 लोग कोरोना संक्रमण से जुझ रहे हैं। आज भी देहरादून में सर्वाधिक केस मिले हैं, जबकि नैनीताल जिले ने तो कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड बनाने में हरिद्वार जनपद को भी पीछे छोड़ दिया है। आज देहरादून में 2789, यूएस नगर 833, नैनीताल 819, हरिद्वार 657, पौड़ गढ़वाल 513 तथा बागेश्वर में 215 केस मिले हैं। इसके अलावा जो केस मिले हैं उनकी जानकारी के लिए आप नीचे दिया चार्ट देख सकते हैं —

Uttarakhand Breaking : कोरोना काल में भी तय समय पर खोले जायेंगे चार धाम के कपाट, एसओपी जारी