सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान शासन-प्रशासन से जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराने के लिए पुलिस द्वारा अब कड़े कदम उठाये जायेंगे। आज चौकी इंजार्ज क्वारब दिलीप सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चैकी पुलिस ने आज सोशल डिस्टेंसिंग नही रखने और बगैर माॅस्क के घूमने वालों की ख़बर ली। साथ ही वाहनों को रोक कर जरूरी कागजातों की जांच करी गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के चालान भी किये।
Big Breaking : रूद्रपुर में बैट्री चोरी के शक में युवक की निर्मम हत्या
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और रोजाना नए मामले आ रहे हैं। अतएव यह हर किसी का उत्तरदायित्व है कि वह बगैर मतलब के इधर-उधर नही घूमें, मास्क अनिवार्य रूप से पहनें तथा सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इस दौरान यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। चैकिंग के दौरान उनके साथ कानि नंदन भाकुनी व प्रेम कुमार भी मौजूद रहे।
….अब तो माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई भी चढ़ गया कोरोना, चिकित्सा विज्ञानियों में खलबली
Big Breaking : मुंबई के विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत
Almora News : बारिश व आंधी से सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, काफी देर तक रहा यातायात बाधित
Almora News : सुप्रसिद्ध कवि नवीन चंद्र त्रिपाठी अग्निकोत्री नही रहे, रूद्रपुर में ली अंतिम सांस