हल्द्वानी | गोरापड़ाव निवासी बाइक सवार एक सर्राफ की सड़क हादसे में सोमवार देर रात मौत हो गई। रात करीब 11 बजे मंडी चौकी क्षेत्र में कोई वाहन चालक उन्हें कुचलकर वाहन समेत भाग गया। स्थानीय लोगों ने मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन कर अनहोनी की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे बाइक से हल्द्वानी से गोरापड़ाव को आ रहे 35 वर्षीय कमलेश सोनी पुत्र जादव लाल साह को किसी वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में कमलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा टीम के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त के लिए आस-पास जानकारी ली। गोरापड़ाव के कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मृतक की शिनाख्त की और शव मोर्चरी भेज दिया।
चौकी प्रभारी राणा ने बताया कि कमलेश ने कुछ समय पहले ही गोरापड़ाव में सर्राफ की दुकान शुरू की थी। परिजनों की जानकारी हासिल होते ही उन्हें सूचना दी गई लेकिन वह शहर से बाहर हैं। दूर के रिश्तेदार मोर्चरी पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी ने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाइक सवार को कुचलकर भागने वाले वाहन को जल्द ही ट्रेस कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।