किच्छा : ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार को स्कूल बस ने मारी टक्कर, मौत

सीएनई किच्छा। यहां ड्यूटी के​ लिए बाइक से कार्यस्थल जा रहे युवक को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल…

माल रोड में रपटी तज रफ्तार बाइक, युवक की मौत



सीएनई किच्छा। यहां ड्यूटी के​ लिए बाइक से कार्यस्थल जा रहे युवक को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्रपाल नाम का युवक सिडकुल रुद्रपुर में ऑपरेटर का काम करता था। बीती 21 जुलाई सुबह वह अपनी ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहा था। आरोप है कि लालपुर आइडिया कालोनी के सामने गलत दिशा पर आ रही एक पब्लिक स्कूल की बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान छत्रपाल ने दम तोड़ दिया।

इस मामले में मृतक के भाई मनोज कुमार पुत्र भगवान दास निवासी हिमकरा, नवाबगंज सैथल बरेली ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। अग्रिम कार्रवाई गतिमान है।

बागेश्वर: एनडीपीएस मामले में क्रिमिनल प्रोफाइल बनेगा: कोंडे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *