सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां धारानौला में एक पीआरडी जवान की बाइक की तेज रफ्तार आल्टो कार से हुई जबरदस्त भिडंत में बाइक सवार घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को एक पीआडी जवान आनंद सिंह कनवाल अपनी बाइक से धारानौला खड़ी बाजार से जैसे ही मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचा। एक तेज रफ्तार आल्टो कार संख्या यूए 01 6061 उसकी बाइक से जा भिड़ी। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक सड़क पर ही गिर गया और उसे काफी गम्भीर चोटें आ गई।
इस बीच सूचना मिलने पर जिला प्राबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी भी मौके पर पहुंच गये और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद कार में बैठा कर घायल पीआरडी जवान को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर उसके उपचार में जुटे हैं।
कार चालक के अनुसार अचानक ब्रेक नही लग पाने के कारण यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि घायल पीआरडी जवान आनंद कनवाल इन दिनों शिशु सदन की बस के चालक के पद पर कार्यरत है।
इधर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पीआरडी जवान को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और उसकी हालत ठीक है।
कोरोना वायरस भी एक प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है – पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
Job Alert : डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में नियुक्तियां, 83 पदों पर भर्ती, 22 मई तक करें आवेदन