श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से हुआ मैच

नई दिल्ली| श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के जंगलों से…

श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से हुआ मैच

नई दिल्ली| श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के जंगलों से मिली हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच कर गया है। ये हड्डियां मेहरौली और गुरुग्राम के जंगलों से मिली थीं। ये हड्डियां आफताब की निशानदेही पर बरामद हुई थीं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था।

आफताब ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में भी कबूली थी हत्या की बात

पिछले महीने आफताब का नार्को टेस्ट किया गया था। इसमें उसने श्रद्धा के मर्डर की बात कबूली थी। दिल्ली के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 2 घंटे तक आफताब का नार्को टेस्ट चला था। आफताब ने टेस्ट में पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए। उसने पॉलीग्राफ टेस्ट में भी श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की थी, हालांकि तब उसने कहा था कि उसे हत्या का अफसोस नहीं है।

आफताब पर हमला भी किया गया था

रोहिणी FSL में पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए ले जाते वक्त आफताब पर हमला भी किया गया था। आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के बाहर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की थी। इनके हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने इन हमलावरों से आफताब को बचाया था।

12 नवंबर को गिरफ्तार हुआ आफताब

आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 17 नवंबर को उसकी कस्टडी को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया। कोर्ट ने फिर 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 9 दिसंबर को दिल्ली के साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। एजेंसी PTI के मुताबिक, कोर्ट ने आफताब की कस्टडी 14 दिन बढ़ा दी है।

Reel बनाने में हुए मदमस्त, ट्रेन से कटकर पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *