निबंध लेखन के माध्यम से दिया पर्यावरण जागरुकता को लेकर बड़ा संदेश

✒️ नितिन बिष्ट, कोमल रौतेला, कनिका सलाल क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय 👉 राइंका कठपुड़िया के छात्र—छात्राओं ने किया ​लेखन 🖋️ हंस फाउंडेशन की वृहद…




✒️ नितिन बिष्ट, कोमल रौतेला, कनिका सलाल क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय

👉 राइंका कठपुड़िया के छात्र—छात्राओं ने किया ​लेखन


🖋️ हंस फाउंडेशन की वृहद पहल

सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला/अल्मोड़ा

हंस फाउंडेशन (THE HANS FOUNDATION) के द्वारा ‘मेरा गांव मेरा वन’ अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज कठपुड़िया में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरुकता को लेकर बड़ा संदेश दिया।

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाउं मंडल के दस विकास खंडों के एक हजार गांव में वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना का संचालन किया जा रहा है। वनाग्नि रोकथाम हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पर जारी है।

छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

मेरा गांव मेरा वन अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज कठपुड़िया में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वनों में आग से होने वाले दुष्प्रभावों, जलवायु परिवर्तन ओर प्रकृति को संरक्षित करने को अपने लेख के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

वन जीवनदायक हैं

हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत के द्वारा परियोजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि वन जीवनदायक हैं। इसलिए वन की रक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।

निबंध लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ नवीन पांडे, मीनल तिवारी, हर्षि पाण्डेय ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में वन विभाग के वन बीट अधिकारी हर्षिता पाण्डेय, वन रक्षक कविता मेहता हंस फाउंडेशन के दीपक ओली, शंकर कुमार, करन कांडपाल, राजेंद्र भोज आदि उपस्थित रहे।

बागेश्वर: खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *