सीएनई रिपोर्टर
उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। यहां 24 घंटे के भीतर 15 हजार 353 नए मामले दर्ज किये गये हैं। आज मरने वालों में झांसी के ललितपुर में विद्युत विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता भी हैं, जिन्होंने गत 8 अप्रैल को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई हुई थी। इधर एडीएम अनिल कुमार मिश्र ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को 132 केस बढ़े हैं।
झांसी में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित ललितपुर निवासी केदारनाथ (70 साल), रीति त्रिपाठी (27 साल) की मौत हो गई। वहीं कल्यानपुरा स्थित विद्युत उपकेन्द्र में तैनात जूनियर इंजीनियर ट्रांसमिशन अयोध्या प्रसाद (52) को जिला अस्पताल में रविवार की सुबह 8 बजे लाया गया था। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। वे अमेठी जिले के थाना केतागांव के ग्राम भवानीपुर गांव के रहने वाले थे।
इधर मृतक के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल की शाम पिता अयोध्या प्रसाद ने फोन करके उन्हें बताया था कि उसी दिन शाम 4 बजे कोरोना वैक्सीन ललितपुर में लगवायी थी। गत दिवस जब रात 11 बजे पापा को फोन लगाया गया तो पिता ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है। वह खाना भी नहीं खा पा रहे हैं। उल्टियां हो रही हैं। वह लोग यहां आ जाएं। वह रात को ही अमेठी से ललितपुर के लिए चल पड़े और आज सुबह 9 बजे पहुंचे। पिता को अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया।
उप्र. में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल, कालेज बंद, पूर्ववत चलेंगी परीक्षाएं
सिर्फ लॉकडाउन लगाने से खत्म नही होगा कोरोना, जरा से लक्षण दिखने पर अस्पताल नहीं पहुंचे : केजरीवाल
भयानक हादसा : यहां आग में जिंदा झुलस गये दो मासूम, एक के बाद एक कई सिलेंडरों में हुए धमाके
Almora News : अचानक आग की लपटों में घिरा पांडेखोला चौराहा, धुएं के उठते गुबार से मची अफरा—तफरी
New Guidelines Corona : ऑनलाइन क्लासेस दिया जायेगा बढ़ावा, Educational Institutions रहेंगे बंद !
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
Almora News – आफत : जाखनेदेवी के पास लग गया जाम, काफी देर तक फंसे रहे लोग