कालाढूंगी और लालकुआं में पुलिस छापा
सीएनई रिपोर्ट, नैनीताल। दीपावली पर्व के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के सख्त निर्देशों का असर जनपद में देखने को मिला। पुलिस ने जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने ₹6,67,650 की नकद राशि, ताश के पत्ते, और अन्य जुआ सामग्री बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों, एसओजी टीमों को निर्देशित किया था कि दीपावली के अवसर पर अपराधिक गतिविधियों, अवैध नशे के कारोबार, तथा सार्वजनिक स्थलों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस ने जंगल से लेकर बाजार तक जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें कालाढूंगी पुलिस और एसओजी/लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
पहला मामला : कालाढूंगी पुलिस की दबिश, जंगल से 05 जुआरी गिरफ्तार
कोतवाली कालाढूंगी पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में दबिश दी, जहां कई व्यक्ति हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।
मौके से पुलिस ने ₹5,66,000 नकद राशि, 52 ताश के पत्ते और त्रिपाल बरामद किया। पुलिस ने 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार जुआरी:
- बेनट चरन पुत्र ईशा चरन निवासी राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी
- हेम चन्द्र तिवारी पुत्र कैलाश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम मनोजरथपुर, रामनगर
- जसवन्त सिंह पुत्र पान सिंह भोजक निवासी लोहरिया साल, हल्द्वानी
- नमन जोशी पुत्र मदन मोहन जोशी निवासी लामाचौड़, मुखानी
- प्रेम चन्द्र अग्रवाल पुत्र मोर मुकुट अग्रवाल निवासी मैन बाजार, कालाढूंगी
अन्य फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस मामले में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
दूसरा मामला : एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 07 गिरफ्तार
एसओजी प्रभारी राजेश जोशी और लालकुआं कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर छापा मारा।
बलवन्त की खाली दुकान, कार रोड बिन्दुखत्ता से 07 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से ₹1,01,650 नकद राशि और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
गिरफ्तार जुआरी:
- संजय सिंह पुत्र रतन सिंह
- विजय जोशी पुत्र भुवन चन्द्र जोशी
- बलवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय खिलाफ सिंह
- नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह
- कुवर सिंह पुत्र तेज सिंह
- खड़क सिंह पुत्र माधव सिंह
- कमलेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दीपावली से पहले पुलिस का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सट्टा, जुआ या किसी भी अवैध गतिविधि में लिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक शांति और जनसुरक्षा में बाधा डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

