Almora: सर्वाधिक लंबी दौड़ दौड़ी भिकियासैंण की दीक्षा

— अंजलि व भूमिका ने सबसे दूर फेंका गोला— अल्मोड़ा में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ—2022 सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ास्थानीय स्टेडियम में चल रहा जिला स्तरीय खेल…

— अंजलि व भूमिका ने सबसे दूर फेंका गोला
— अल्मोड़ा में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ—2022

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्थानीय स्टेडियम में चल रहा जिला स्तरीय खेल महाकुंभ—2022 के तहत आज हुई प्रतियोगिता भिकियासैंण की दीक्षा सबसे लंबी दौड़ दौड़ी जबकि अंजलि व भूमिका ने सबसे दूर गोला फेंका।

जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2022 के तहत आज एथलेटिक्स वर्ग अण्डर-14 बालिका वर्ग की 600 मीटर की दौड़ में तनुजा आर्या प्रथम (लमगड़ा), चांदनी द्वितीय (हवालबाग), नेहा थापा तृतीय (चौखुटिया) रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में अंजलि टम्टा (लमगड़ा) प्रथम, तरूणा मनराल द्वितीय (सल्ट) ज्योति रावत तृतीय (भिकियासैंण) स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ में प्रीति प्रथम (भिकियासैंण), गीता बिष्ट द्वितीय (द्वाराहाट), गुजंन थापा तृतीय (हवालबाग) स्थान पर रहे। लम्बी कूद में गीता बिष्ट प्रथम (द्वाराहाट), प्रीति द्वितीय (भिकियासैंण), भावना बिष्ट तृतीय (धौलादेवी) स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि अण्डर-21 बालिका वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में भावना पेटशाली प्रथम (भैसियाछाना), नेहा रावत द्वितीय (ताकुला) व सोमी तृतीय (लमगड़ा) स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में दीक्षा मेहरा प्रथम (भिकियासैंण), भावना बिष्ट द्वितीय (हवालबाग), दीपा महरा तृतीय (चौखुटिया) स्थान पर रहे। लम्बी कूद में अजंली प्रथम (स्यादे), विनीता बोरा द्वितीय (लमगड़ा), ज्योति तृतीय (द्वाराहाट) स्थान पर रहे। गोला फेंक में भूमिका रावत प्रथम (स्याल्दे), वन्दना द्वितीय (सल्ट), कविता नैनवाल तृतीय (भैसियाछाना) स्थान पर रहे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टीएस गड़िया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रान्त चौधरी, अशोक कुमार, सोनू, अवनीश संदीप, धन सिंह प्रमोद मेहरा, पंकज टम्टा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *