बगैर कोचिंग, पहला प्रयास, भावना ने पास की 02 उच्च प्रतियोगी परीक्षाएं

✒️ 03 साल में पिता को खो चुकी पहाड़ की बेटी ने कर दिया कमाल ✒️ बिटिया ने अल्मोड़ा में ली शिक्षा, घर बैठे की…

भावना मेहता ने पास की दो उच्च प्रतियोगी परीक्षाएं

✒️ 03 साल में पिता को खो चुकी पहाड़ की बेटी ने कर दिया कमाल

✒️ बिटिया ने अल्मोड़ा में ली शिक्षा, घर बैठे की तैयारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा : सफलता की कहानी (Success Story) – कहते हैं कि जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और अपनी मेहनत पर पक्का भरोसा हो, तो राह की हर बाधाएं हट जाती हैं। यह बात सच साबित की है भावना मेहता ने। जो हाल निवासी अल्मोड़ा और मूल निवासी ग्राम सिमतोली मयों, जिला—बागेश्वर है। 03 साल की उम्र में पिता का साया खो चुकी भावना मेहता ने बिना कोचिंग लिये घर पर ही तैयारी की और एक साथ दो उच्च प्रतियो​गी परीक्षाओं में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर खुद को साबित कर दिया और अन्य लोगों को चौंका दिया। इतना ही नहीं उसने इस सफलता से पहाड़ की लड़कियों को आगे बढ़ने की एक बड़ी प्रेरणा दे डाली है।

पहले प्रयास में दो जगह सफलता/success in first attempt

सफलता हासिल करने की तमन्ना के साथ भावना ने अपनी मेहनत के बल पहले ही प्रयास में पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा अच्छी रेंक में उत्तीर्ण की और इसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर में Admission लिया। उसे पंतनगर विवि में प्रवेश लिये करीब दो माह ही हुए थे, कि उसके द्वारा पूर्व में दी गई मिलिट्री नर्सिंग ​कमिशन सर्विस (MNS) की परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया। उसमें भी उसने सफलता प्राप्त कर ली। उसका चयन कालेज आफ नर्सिंग कमांड हास्पिटल लखनऊ में चयन हो गया है। MNS में चयन के बाद प्रशिक्षण के लिए भावना ने अपना कालेज ज्वाइन कर लिया है। अब वह 04 साल की नर्सिंग ट्रेनिंग करने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट का ​पद हासिल करेंगी। भावना अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन, माता और अपने स्कूल के अध्यापकों को देती है।

कौन है होनहार भावना मेहता/Who is promising Bhawana Mehta

भावना मूल रूप से कुमाउं के बागेश्वर जनपद के ग्राम सिमतोली मयों की रहने वाली है। दु:खद ये है कि भावना ने महज 03 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया। उसके पिता स्व. गोपाल सिंह मेहता भी सेना कार्यरत थे और माता चम्पा मेहता वर्तमान में आर्मी हास्पिटल, सेंट्रल एमआई रूम में 22 राजपूत राइफल के साथ कार्यरत हैं। उसकी बड़ी बहन डिंपल मेहता देहरादून से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।

अल्मोड़ा से ली शिक्षा/Education from Almora

प्रेरणा बनी भावना मेहता ने आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से पढ़ाई की। उसने सन् 2018 में 10th board की परीक्षा 82 प्रतिशत अंकों और सन् 2020 में 12th board की परीक्षा 90 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। इसके बाद वह घर पर ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई और रात—दिन लक्ष्य बनाकर जुनून के साथ मेहनत की और आज खुद को साबित कर दिखाया है।

भावना की पृष्ठभूमि सैन्य परिवार/Background of military family

भावना सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके पिता सेना में थे। दादा हयात सिंह मेहता भी भूतपूर्व सैनिक है। अब भावना ने मिलट्री नर्सिंग कमिशन सर्विस में सफलता प्राप्त कर परिवार की सैन्य पृ​ष्ठभूमि को बरकरार रखने का काम किया है।

गांव व ननिहाल में खुशी का माहौल

भावना की सफलता से उसके परिजनों के साथ ही उसके गांव व ननिहाल में भी हर्ष की लहर है। बसौली अल्मोड़ा निवासी उसके नाना ठाकुर सिंह भाकुनी ने बताया कि भावना की इस उपलब्धि से ननिहाल वासियों में खुशी का माहौल है। उसके गांव में भी उसकी सफलता की खुशी—खुशी चर्चाएं हैं। यहां राजकीय टीबी क्लीनिक में कार्यरत भावना के चाचा आनंद सिंह मेहता ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि भावना की सफलता क्षेत्र की लड़कियों को प्रेरणा देगी। इनके अलावा भावना की इस उपलब्धि पर सांसद अजय टम्टा,कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, निर्वतमान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, उत्तराखंड कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी, हयात सिंह मेहता, निवेदिता मेहता, हरीश मेहता, भूपाल मेहता, दरबान मेहता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें – वाह अनुश्री, ऐसी फोटो खींची जो विश्व में छा गई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *