भवाली : युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

प्रेमिका ने मिलने घर बुलाया था, आई मौत की ख़बर
पुलिस व मृतक परिजनों में तकरार
भवाली। गत दिवस संदिग्ध हालत में जंगल में मृत मिले युवक की मौत को लेकर आज जबरदस्त हंगामा हुआ। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या हुई है, लेकिन पुलिस तहरीर लेने में आनाकानी कर रही है। इस बात को लेकर नाराज परिजनों ने आज जमकर हंगामा काटा और शव भी काफी देर तक उठने नहीं दिया। पुलिस द्वारा तहरीर लिए जाने के बाद ही मामला शांत हुआ।
इस हालत में मिला था शव
ज्ञात रहे कि गत दिवस गुरुवार को भवाली नगर के दुगई स्टेट से लगे जंगल में दोपहर के वक्त् पवन सिंह रौतेला (19 साल) पुत्र गोविंद सिंह रौतेला का शव मिला। वह नगारी गांव भवाली का रहने वाला था। स्थानीय लोग पवन को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया।
हल्द्वानी से 12वीं की पढ़ाई कर रहा था पवन
बताया जा रहा है कि पवन सिंह रौतेला हल्द्वानी से 12 वीं की पढ़ाई कर रहा था। गर्मियों की छुट्टियों में नगारीगांव स्थित अपने परिवार संग रहने आया था। बृहस्पतिवार सुबह वह मां से खेलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर में वह भवाली के दुगई स्टेट वार्ड से सटे जंगल में संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में पड़ा मिला।
आत्महत्या या हत्या, संदेह बरकरार
पवन की मौत के बाद सभी परिजन भवाली अस्पताल पहुंचे। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने आवश्कय पूछताछ की। आशंका जताई कि युवक की जहर पीने से मौत हुई है। इधर आज अस्पताल में एकत्र होकर लोगो ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई। परिजनों ने कहा कि पवन के सर से खून भी निकल रहा था।
परिजन बोले पूरा यकीन हत्या हुई है
परिजनों ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनके बेटे की हत्या हुई है। आरोप है कि जब वह पुलिस को तहरीर देने पहुंचे तो टालमटोल की गई। मृतक के चाचा दीपक रौतेला, भाई पंकज रौतेला ने बताया कि देर शाम भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन आज शुक्रवार सुबह भी तहरीर नही ली गई।
जमकर हुआ हंगामा
जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके कई घंटे बाद पुलिस द्वारा तहरीर ले ली गई। परिजनों का कहना है कि मृतक युवक पवन काफी मिलनसार था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसके सर में भी चोट है। जिससे साबित होता है कि उसकी हत्या की गई है।
तो लड़की ने खुद फोन कर बुलवाया था
मृतक के पिता गोविंद सिंह रौतेला ने इस मामले में तहरीर दी है। वहीं, मृतक की बहन का कहना है कि उनके भाई को लड़की ने फोन कर बुलाया था। कुछ देर बाद लड़की ने ही फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। पवन के फोन में सिम भी नही मिला था। जिस कारण पूरा घटनाक्रम सुनियोजित हत्या की ओर इशारा कर रहा है। इधर भवाली कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एसएसआइ प्रकाश मेहरा द्वारा मामले की जांच की जायेगी।
अल्मोड़ाः 252 लोगों से वसूला 01.10 लाख जुर्माना