NainitalUttarakhand
भवाली/गरमपानी : हाईकोर्ट के आदेशानुसार मकान चिन्हित, दिया तीन दिन का समय

भवाली/गरमपानी | हाईकोर्ट के आदेशानुसार आज भवाली से क्वारब तक तहसील प्रशासन व एनएच की टीम ने बेनाप भूमि में बने हुए मकानों को चिन्हित किया। तहसील प्रशासन ने तीन दिन के भीतर मकान मालिकों को अपने कागज प्रस्तुत करने को कहा है।

इस टीम में राजस्व उपनिरीक्षक गौरव रावत, ललित जोशी, नरेश असवाल, जया बिष्ट, एनएच टीम से AE गिरिजा किशोर पांडे, जसविंदर, जूनियर इंजीनियर विनोद कुमार, वर्क एजेंट कांडपाल, ऑल ग्रेस कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता, जूनियर इंजीनियर अंकित बिष्ट, दीपक यादव मौजूद रहे।
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें CLICK NOW |