सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भिकियासैंण ब्लाक में डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र संगठन अल्मोड़ा द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण का विषय ‘आत्म निर्भर भारत’ था। इस पर प्रतिभागियों ने अपने प्रेरक विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में भावना रावत ने प्रथम, मंजू बिन्वाल द्वितीय तथा लक्ष्मी मावड़ी, विजय बिष्ट व विक्रम बिष्ट ने तृतीय पुरस्कार जीता। जिन्हें मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक कुबेर कड़ाकोटी, मशरूम उत्पादक त्रिलोक बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रेम सिंह रावत व आशा कार्यकर्ता हेमा असनौड़ा ने पुरस्कार प्रदान किए।