HomeUttarakhandAlmoraसेवा सप्ताह : अल्मोड़ा में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

सेवा सप्ताह : अल्मोड़ा में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के कार्यक्रम जारी हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया, ताकि जरूरतमंद मरीजों को खून मिल सके और उनकी जिंदगी बच सके।
रक्तदान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत पूरे जिले में युवा मोर्चा कार्यक्रम कर रहा है। इसी के तहत ब्लड डोनेशन भी हो रहा है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का एक—एक पल राष्ट्र एवं भारत माता को समर्पित है। उनसे प्रेरणा लेकर सेवा कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल अल्मोड़ा में 35 युवाओं ने रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में जिला महामंत्री महेश नयाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, सोबू साह, अमित शाह, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी, संजय साह, सौरभ वर्मा, राजू मेहता, सलमान खान, अमित बिष्ट, संजय बिष्ट, हरीश कनवाल, राजेंद्र कनवाल, पुष्कर कनवाल, नवीन कनवाल, हरीश बिष्ट, आशु साह, मनीष कनवाल, चंदन लटवाल, पंकज बिष्ट, सुंदर लटवाल सहित कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub