सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री के जागेश्वरधाम भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत भैसियाछाना की बैठक स्थगित कर दी गई है। इसकी नई तिथि अलग से घोषित होगी।
यह जानकारी खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र कांडपाल ने दी है। उन्होंने बताया कि बीडीसी बैठक 12 अक्टूबर 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से आहूत की गई थी, किंतु इस दिन जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जागेश्वर कार्यक्रम की व्यवस्था में होने के दृष्टिगत बैठक स्थगित की गई है।