HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: कल—कारखानों में हवन यज्ञ, औजारों की विशेष पूजा अर्चना, हर्षोल्लास...

Bageshwar News: कल—कारखानों में हवन यज्ञ, औजारों की विशेष पूजा अर्चना, हर्षोल्लास से मनाया विश्वकर्मा दिवस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। कल-कारखानों में हवन-यज्ञ किया। नगर के कारखानों में औजारों की पूजा की गई। राज मिस्त्रियों ने घर में पकवान बनाए। हर्षोल्लास से त्योहार मनाया।

नगर में इंडस्ट्री, कारखाने और लघु उद्योगों में विश्वकर्मा दिवस पर औजारों की पूजा की गई। दलीप सिंह खेतवाल और नरेंद्र खेतवाल आदि ने अपने प्रतिष्ठानों में विशेष पूजा करवाई। उन्होंने देव शिल्पी विश्वकर्मा से कारोबार में बरकत देने और विश्व की सुख व समृद्धि का वरदान मांगा। राजमिस्त्री और बिहारी मिस्त्रयों ने विश्वकर्मा दिवस पर त्योहार मनाया।

उन्होंने अपने घरों में पकवान बनाए। कारोबारियों ने मशीनों की सफाई करके उनकी पूजा, अर्चना की। इस दौरान कमल पांडे, बबलू राणा, प्रकाश मलड़ा, खड़क सिंह, तारा सिंह, रणजीत, गिरीश, निर्मल आदि मौजूद थे। उधर, भारतीय मजदूर संघ ने गागरीगोल में विश्वकर्मा की पूजा की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments